हरदोई। कासिमपुर में अवैध खनन रुकवाने गई खनन निरीक्षक और चालक को खनन माफिया ने बंधक बना लिया। सरकारी अभिलेख भी फाड़ दिये। पुलिस को आते देख आरोपी उन्हें छोड़कर फरार हो गए। निरीक्षक ने पुलिस को तहरीर दी, तब जाकर मामला सामने आया। पूरी वारदात हरदलमऊ गांव की है। पुलिस ने खनन निरीक्षक की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
खनन निरीक्षक सुभाष सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि मंगलवार रात मोबाइल पर सूचना मिली थी कि कासिमपुर थाना क्षेत्र के हरदलमऊ गांव से मिट्टी का अवैध खनन हो रहा है। इस पर वह अपने चालक के साथ मौके पर पहुंच गए। खनन कर रही जेसीबी और मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्राली बरामद हुई। खनन कर रहे जहूर,अशरफ और शराफत भी मौके पर मिले। वे जेसीबी और ट्रैक्टर ट्राली को सीज कर रहे थे। रात 2 बजे सुपुर्दगी नामा बना रहे थे कि इस दौरान तीनों खनन माफियाओं ने खनन निरीक्षक और उसके चालक को बंधक बना लिया। सरकारी कागज फाड़ दिए और जान से मारने की धमकी देते हुए हाथापाई की। 1 घंटे तक उन्हें और उनके चालक को बंधक बनाए रखा। पुलिस को आता देख तीनों आरोपी जेसीबी और ट्रैक्टर ट्राली समेत मौके से भाग निकले। कासिमपुर के प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अग्रिम विधिक कार्यवाही में जुटी हुई है।