शाहाबाद हरदोई। सीएए और लोकसभा चुनावों के मद्देनजर क्षेत्राधिकारी अनुज मिश्रा के नेतृत्व में दोपहर तीन बजे नगर के प्रमुख मार्गो पर पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च किया गया। इस मौके पर बाजारों में अपराध अफरातफरी आलम व्याप्त रहा। क्षेत्राधिकारी अनुज मिश्रा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में फोर्स बल दंगा नियंत्रण उपकरणों के साथ नगर के प्रमुख मार्गो से गुजरे। यह फ्लैग मार्च सिनेमा मार्ग, बड़ी बाजार, घंटाघर, चौक, सराफा बाजार, ब्लाक चौराहा, पुरानी गल्ला मंडी आदि स्थानों से गुजरा। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी अनुज मिश्रा ने बाजारों की सड़कों पर अतिक्रमण करने वाले अतिक्रमणकारियों को भी अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी। क्षेत्राधिकारी अनुज मिश्र ने बताया लोकसभा चुनावों को शांतिपूर्वक एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से कटिबंध है। फ्लैग मार्च में प्रभारी निरीक्षक राजदेव मिश्रा सहित समस्त उपनिरीक्षक और चौकी इंचार्ज मौजूद रहे।