हरदोई।सांडी कस्बे में कोहरे की बजह से एक तेज रफ्तार ट्रक इंदिरा पार्क के गेट मे टकराने से पलटा गया। ट्रक पलटने से उसमें भरा शीशा पूरी तरीके से चकनाचूर हो गया।
जानकारी के अनुसार साण्डी कस्बे के मुख्य मार्ग पर स्थित इंदिरा पार्क में इन दिनों नुमाइश मेला भी चल रहा था। इसी बीच शनिवार की देर रात लगभग 10:30 बजे कोहरे की बजह से एक तेज रफ्तार ट्रक ने अनियंत्रित होकर इंदिरा पार्क के गेट में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से ट्रक अनियंत्रित होकर वहीं पलटा गया।जिससे ट्रक चालक व कंडक्टर ट्रक के अंदर ही फंस गये। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची भारी पुलिस फोर्स ने रांत भर कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक चालक व कंडक्टर को बाहर निकालकर आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। बताया जाता है यह ट्रक कानपुर से शीशा भरकर रामपुर के लिए जा रहा था। इसी बीच बिलग्राम चुंगी स्थित इंदिरा पार्क के गेट में ट्रक की टक्कर लग गई जिससे इंदिरा पार्क का गेट क्षतिग्रस्त हो गया। और ट्रक चालक व कंडक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए। थाना प्रभारी छोटेलाल ने बताया है ट्रक चालक कानपुर से ट्रक में शीशा भरकर रामपुर के लिए लेकर जा रहा था तेज रफ्तार व कोहरे की बजह से ट्रक अनियंत्रित होकर इंदिरा पार्क के गेट में घुस गया जिसमे ट्रक चालक व कंडक्टर घायल हो गया और दोनों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया है।