हरदोई। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली विवाहिता ने पति, सास तथा दो देवरों पर प्रताड़ना देने का आरोप लगाते हुए कोर्ट से गुहार लगाई। कोर्ट ने सभी आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने का शाहाबाद कोतवाली पुलिस को निर्देश दिया मंगलवार को कोतवाली पुलिस में मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है
कस्बे के एक मोहल्ला निवासी विवाहिता ने बताया 10 अक्तूबर 2022 को उसका विवाह हनीफ पुत्र जफर खां निवासी मोहल्ला सुलेमानी के साथ हुआ था। शादी की पहली रात ही उसके पति ने उसके साथ अप्राकृतिक संबध बनाने का दवाब बनाया। विरोध करने पर पति ने काफी गुस्सा दिखाया। शादी के एक माह बाद उसके पति ने जबरदस्ती उसके साथ अप्राकृतिक संबध स्थापित किया। विरोध करने पर उसे बेल्ट से मारापीटा।कुछ दिन बाद उसका पति रोजगार के लिए राजस्थान चला गया। तब उसके चचेरे देवर कदीर और सगीर पुत्र नादिर उस पर गंदी नजर रखते हुए छेड़छाड़ करने लगे। 6 जून 23 को दोपहर में घर में अकेला पाकर दोनो ने मेरे साथ बलात्कार किया।इसकी शिकायत सास मुन्नी से करने पर उन्होंने तलाक की धमकी देकर चुप कराते हुए उसे उसके मायके भेज दिया। 24 जुलाई 23 को उसका पति वापस लौटा तो उसने सारी घटना बताई। पति ने दोनों देवरों को बुलाकर घटना के बाबत पूछताछ की। फिर सबने मिलकर उसकी पिटाई की। जिसमे उसे काफी चोटें आई। विवाहिता ने अपने पिता को पिटाई के बारे में बताया उसके पिता, भाई उसकी ससुराल वालों को समझाने उसके आए लेकिन आरोपियों ने मिलकर उन दोनों को भी डंडे से पीटकर उसके पिता के साथ घर से भगा दिया।उसने 4 अगस्त को घटना की लिखित सूचना कोतवाली में दी तथा उच्चाधिकारियों को लिखित प्रार्थना पत्र भेजे पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। तब वह न्यायालय की शरण में गई। प्रभारी निरीक्षक राजदेव मिश्रा ने बताया न्यायालय के आदेश पर आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की गई है।