देवी मां के जयकारों से गूंज रही धर्म नगरी कोथावां,निकली गयी प्रभात फेरी हरदोई के बेनीगंज में नवरात्र महोत्सव में धर्मनगरी कोथावां देवी मां के सुंदर भजनों व जयकारों से गूंज रही है। सुबह से शाम तक जहां भक्त जयकारे लगाते हुए मां के दर्शन कर निहाल हो रहे हैं, वहीं धर्मनगरी कोथावां में निकाली जा रही प्रभात फेरी से पूरा माहौल भक्तिमय हो रहा है। नवरात्र पर प्रतिदिन प्रभात फेरी निकाली जा रही है। इसी कड़ी में आज निकली प्रभात फेरी कोथावां ब्लॉक स्थित दुर्गा माता मंदिर से चलकर कोथावां चौकी के रास्ते नहर चौराहा पर पहुंची जहां पर भक्तो ने भक्ति के संगीत पर नृत्य कर झूमे।फिर वहा से चलकर अतरौली रोड पर स्थित साई हॉस्पिटल समीप पहुंची, यहां से बेनीगंज रोड पर चलकर प्रभात फेरी कोथावां ब्लॉक स्थित दुर्गा माता मंदिर पर पहुंचकर सम्पन्न हुई। इस मौके पर दुर्गा माता मंदिर कमेटी के सदस्य व कोथावां कस्बे के भक्त गण मौजूद रहे।