हरपालपुर,हरदोई।पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के निर्देशन में अपराधों पर नियंत्रण के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में गुरुवार को थाना प्रांगण में प्रभारी निरीक्षक ने हिस्ट्रीशीटरों की परेड कराते हुए अपराध से दूर रहने की शपथ दिलाई।
बताते चलें कि शासन की मंशानुरूप एसपी नीरज कुमार जादौन के कुशल निर्देशन में जनपद की कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त हो गयी है।गुरुवार को एसपी के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक राजदेव मिश्र ने थाना क्षेत्र के 20 हिस्ट्री शीटरों की थाने पर हाजिरी लगाते हुए उन्हें अपराधों से दूर रहने की शपथ दिलाई।प्रभारी निरीक्षक ने हिस्ट्री शीटरों को जरायम से दूर रहकर समाज मे शांति व कानून व्यवस्था में सहयोग देने को कहा ।उन्होंने कहा कि अगर उनके आसपास कोई अपराध करता है तो उसकी पुलिस को सूचना दें।थाने पर उपस्थित होकर थाना क्षेत्र के 20 हिस्ट्री शीटरों ने भविष्य में अपराध न करने की शपथ लेते हुए पुलिस को पूरा भरोसा दिया।