हरदोई। कोतवाली देहात के नानक गंज झाला के निकट कोचिंग पढ़कर ससिकिल द्वारा शाम 4 बजे घर वापस लौट रहे छात्र को प्राइवेट बस ने टक्कर मार दी जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया ।परिजन उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, यहां पर छात्र की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने उसे लखनऊ के लिए रेफर कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली देहात क्षेत्र के नानक गंज झाला निवासी शेर सिंह का 14 वर्षीय पुत्र शिवा सिंह कोचिंग पढ़कर साइकिल द्वारा घर वापस जा रहा था।नानक गंज झाला के निकट लखनऊ से आ रही प्राइवेट बस ने उसे टक्कर मार दी जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया।घटना की जानकारी परिजनों को लगी तो तुरंत उसे मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए लेकर पहुंचें, यहां छात्र की हालत गम्भीर देखते हुए उसे लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया।