हरदोई।विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत आज विकास खण्ड सुरसा के ग्राम खजुरहरा में ग्राम पंचायत स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष व पीसीएफ उत्तर प्रदेश के निदेशक रामबहादुर सिंह रहे।
उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से सीधा संवाद किया। उन्होंने उज्ज्वला गैस कनेक्शन, किसान सम्मान निधि प्रमाण पत्र, आयुषमान कार्ड का वितरण किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि केन्द्र औऱ राज्य सरकार की नीतियों से समाज के हर तबके को लाभ पहुंचा है। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण उपस्थित रहे।