Graminsaharalive

Top News

किसान गोष्ठी में गन्ना बुवाई के लिए दिए गए टिप्स

किसान गोष्ठी में गन्ना बुवाई के लिए दिए गए टिप्स

शाहाबाद हरदोई । गन्ना किसान प्रशिक्षण केंद्र शाहजहांपुर, गन्ना विकास परिषद लोनी, डीसीएम श्रीराम लिमिटेड शुगर यूनिट के संयुक्त तत्वावधान में आदमपुर गांव में एक विशाल किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर गन्ना शोध संस्थान शाहजहांपुर के सहायक निदेशक डॉक्टर पी के कपिल द्वारा गन्ने के किस्में, गन्ना उत्पादन तकनीक सिंगल बड तकनीक द्वारा गन्ना पौध तैयार करना, गन्ना बुवाई की संशोधित ट्रेंच विधि, कार्बनिक एवं जैव खादों की प्रयोग विधि, गन्ने के साथ सह फसली खेती एवं समसामयिक खेती पर विस्तृत रूप से चर्चा की। पादप रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुजीत प्रताप ने गन्ना बुवाई तकनीक की जानकारी के अतिरिक्त गन्ना बुवाई में संतुलित उर्वरक और कार्बनिक खादों का प्रयोग करने की सलाह दी। ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक पुत्तन लाल ने कृषि लागत कम करते हुए गन्ना उपज में वृद्धि करते हुए किसानों की आय बढ़ाने पर चर्चा की। चीनी मिल के विभाग अध्यक्ष अनिल सिंह ने गन्ना बुवाई में उन्नतशील गन्ना बीज बुवाई ट्रेंच विधि से करने की सलाह दी। उन्होंने बताया अगले साल चीनी मिल की पेराई क्षमता का विस्तारीकरण करके इसे 95000 प्रतिदिन कर दिया जाएगा। अगले साल चीनी मिल का पेराई टारगेट 160 लाख कुंतल होगा। गोष्ठी का संचालन गौरव रस्तोगी ने किया। किसान गोष्ठी में बड़ी संख्या में लोनी मिलकर अधिकारी कर्मचारी और किसान मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!