शाहाबाद हरदोई।एक महिला ने मोहल्ले के दो युवकों पर पुत्री के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया है।पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है।कस्बे के एक मोहल्ला निवासी किशोरी की मां ने बताया उसकी 14 वर्षीय पुत्री मंगलवार की रात खेड़ा कुंए के पास शौच के लिए जा रही थी।तभी मोहल्ले के दो युवकों ने उसे कुंए के पास गंदी नियत से पकड़कर छेड़छाड़ की।पुत्री के शोर मचाने पर आरोपी भाग गए।पुत्री ने घर आकर घटना की जानकारी परिजनों को दी।किशोरी की मां ने घटना की लिखित सूचना पुलिस को दी है।प्रभारी निरीक्षक राजदेव मिश्रा ने बताया पीड़िता के प्रार्थना पत्र के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर घटना की जांच शुरू की गई है।