सांडी,हरदोई।थाना क्षेत्र में एक किशोरी के साथ छेड़छाड़ की घटना में थाना पुलिस ने नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
प्राप्त विवरण के अनुसार बीती 21 फरवरी को किशोरी के पिता द्वारा थाना सांडी पर तहरीर दी गयी कि थाना क्षेत्र के कस्बे के मोहल्ला नवाबगंज पूर्वी निवासी प्रभात पुत्र कूडू द्वारा उसकी पुत्री के साथ छेडछाड़ व गाली-गलौज की गयी। इस संबंध में पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की थी।उपनिरीक्षक धीरेंद्र कुमार यादव ने आरक्षी अनिल कुमार के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
किशोरी से छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
