शाहाबाद हरदोई। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से युवक द्वारा किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। किशोरी की मां की लिखित तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई है।किशोरी की मां के अनुसार वह 20 दिसंबर को पति के साथ गन्ना छीलने खेत पर गई थी।गांव निवासी नीलू पुत्र विनोद उसकी 15 वर्षीय पुत्री को बहला फुसलाकर कर कहीं भगा ले गया है। उसकी पुत्री घर में रखा जेवर व 20 हजार रुपये की नकदी भी साथ ले गई है।कोतवाली पुलिस ने मां की लिखित तहरीर के आधार पर आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्जकर किशोरी की तलाश शुरू कर दी है।