हरदोई। पाली थाना क्षेत्र के एक गांव से 17 वर्षीय किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में पुलिस ने नामजद आरोपी व उसके परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पाली थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने थाने में दी तहरीर में बताया कि बीपी 14 अप्रैल की रात्रि करीब 11 बजे उसकी 17 वर्षीय बहन को गांव निवासी आमीन पुत्र सुल्तान बहला फुसलाकर भगा ले गया। उसने आरोपी के परिवार के लोगों से कहा तो वह गाली गलौज और झगड़ा फसाद पर उतारू हो गए। यह भी बताया कि आरोपी काफी दबंग व्यक्ति हैं, जिनका आपराधिक इतिहास है।
पाली थाने के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार राय ने रविवार को बताया कि आरोपी आमीन और उसके परिवार के लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया एवं अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।