शाहाबाद हरदोई। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बाजार शंभा में किराए के मकान में रहने वाला एक युवक पड़ोस के ही एक मोहल्ले की किशोरी को बहला फुसला कर फरार हो गया। पीड़ित पिता ने आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले के रहने वाले पिता के अनुसार उसके पुत्री आदर्श राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में पढ़ने के लिए जाती थी। आदर्श इंटर कॉलेज के सामने एक मकान में किराए पर रहने वाला मंझिला थाना क्षेत्र के ग्राम मंझिला का मूल निवासी शिवा सिंह पुत्र महेंद्र सिंह उसके संपर्क में आ गया और मोबाइल से बातचीत करने लगा। पीड़ित पिता के अनुसार उसकी बेटी दो मार्च को शाम 5:30 बजे पड़ोस की एक दुकान से घरेलू सामान लेने गई थी। उसके बाद से वह वापस नहीं लौटी। उसे काफी तलाश किया गया तो पता चला की उपरोक्त शिवा उसकी पुत्री को पहले फुसला कर भगा ले गया है और शिवा भी अपने घर पर मौजूद नहीं है। घटना की लिखित तहरीर पीढ़ी पिता ने कोतवाली में दी। पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी। प्रभारी निरीक्षक शिव गोपाल ने बताया तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर किशोरी की तलाश की जा रही है।
किशोरी को बहला फुसला कर भगा ले जाने का केस दर्ज
