शाहाबाद हरदोई। सब्जी मंडी मोड पर एक किराना विक्रेता रितेश गुप्ता और उसके नौकरों पर नेकोजयी के रहने वाले कुछ दबंगों ने मामूली विवाद के चलते डंडों से हमला कर दिया। घटना शाम 7:30 की है। हमले में किराना विक्रेता और उसके नौकर को चोटें आईं हैं। पीआरबी पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पाकर पीआरबी पुलिस मौके पर पहुंची और किराना विक्रेता से बात की। रितेश ने बताया मोहल्ला नेकोजयी निवासी अनस पुत्र पुत्तन तथा उमैर अपने आठ दस अज्ञात साथियों के साथ लूट के इरादे से आए और उसके ऊपर डंडों से हमला कर दिया। रितेश के अनुसार उसके नौकर हरिओम यादव और सचिन राठौर ने जब बचाने का प्रयास किया तो दबंगों ने नौकरों को भी पीटा। दबंगों द्वारा किए गए हमले की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई। दबंग काफी बेरहमी से किराना विक्रेता और उसके नौकरों पर डंडों से हमला कर रहे हैं। घटना की सूचना पीआरबी पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पीआरबी पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया तथा किराना विक्रेता से घटना के बाबत जानकारी ली। आसपास के लोगों ने बताया घटना से कुछ देर पहले किराना विक्रेता का युवकों से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इधर घटना की सूचना पाकर व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष और महामंत्री सहित बड़ी संख्या में व्यापारी नेता कोतवाली पहुंचे हैं।