हरदोई। हरदोई-सांडी मार्ग पर वघराई गांव के पास एक तेज रफ्तार आर्टिका कार का टायर फटने से अनियन्त्रित होकर सड़क के किनारे खड़े नीम के पेड़ से टकरा गई।जिससे कार में भयंकर आग लग गयी।कार में सवार दंपति की जलकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।घटना की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।सूचना मिलते ही तीन थानो की फोर्स और अपर पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल पहुंचकर जायजा लिया।
जानकारी के अनुसार हरदोई कस्बे के रद्दे पुरवा निवासी 32 वर्षीय आकाश पुत्र रामकिशोर अपनी 30 वर्षीय पत्नी कीर्ति को वीए की परीक्षा दिलाने के लिए सांडी थाना क्षेत्र के डिग्री कॉलेज आए हुए थे।जहां से परीक्षा समाप्त होने के बाद वह दोनो अपनी आर्टिका कार से वापस घर जा रहे थे।सांडी हरदोई मार्ग पर जैसे ही कार वघराई गांव के पास पहुंची उसी समय तेज रफ्तार आर्टिका कार का टायर फट गया जिससे अनियंत्रित होकर कार सड़क के किनारे खड़े नीम के पेड़ से टकरा गई ।जोरदार टक्कर होने से कार में अचानक भयंकर आग लग गई।जिससे कार सवार दंपति की आग से जलकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि आग लगने के बाद पति-पत्नी ने सीट बेल्ट खोलने का प्रयास किया। मौके पर मौजूद लोगों ने भी मदद करने की कोशिश की लेकिन भयंकर आग की लपटों के आगे लोग बेबस हो गए।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।वही बिलग्राम ,हरदोई व सांडी की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।उधर घटना की जानकारी मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र सिंह ने भी घटनास्थल पहुंचकर घटना का जायजा लिया।