हरदोई के लोनार कोतवाली क्षेत्र के बावन जगदीशपुर रोड पर कार की टक्कर से किसान की दर्दनाक मौत हो गयी।कोतवाली क्षेत्र के मुजाहिदपुर गाँव का रहने वाला किसान खेत से घर जा रहा था।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार मुजाहिदपुर निवासी रामचंद्र(63)पुत्र सिरदार बावन के ईदगाह के निकट अपने खेत मे पानी लगाकर घर आ रहा था।बावन जगदीशपुर रोड पर नारायण डिग्री कॉलेज के निकट एक कार ने रामचंद्र को जबरदस्त टक्कर मार दी।टक्कर से किसान बुरी तरह घायल हो गया।मौके पर पहुंचे बावन चौकी इंचार्ज व्यास यादव ने तत्काल घायल को सीएचसी बावन पहुंचाया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।पुलिस शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतक के परिवार पत्नी सावित्री के अलावा तीन पुत्र और एक विवाहित पुत्री है।