Graminsaharalive

Top News

कारागार में निरुद्ध अब्दुला आज़म से कांग्रेस प्रतिनिधित्व दल की भी नहीं हो सकी मुलाक़ात, कांग्रेस का तानाशाही का आरोप

कारागार में निरुद्ध अब्दुला आज़म से कांग्रेस प्रतिनिधित्व दल की भी नहीं हो सकी मुलाक़ात, कांग्रेस का तानाशाही का आरोप

कांग्रेस का डेलीगेशन हरदोई जिला कारागार में निरुद्ध समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान के पुत्र अब्दुल्ला आजम से मिलने के लिए जिला कारागार पहुँचा।कांग्रेस के डेलीगेशन को जेल प्रशासन ने अब्दुल्ला आजम से मिलने नहीं दिया।जेल प्रशासन ने कहा कि अब्दुल्ला आजम द्वारा जिन 10 लोगों के नाम लिस्ट दी गई है केवल उन्हीं लोगों से उनकी मुलाकात कराई जा सकती है बाकी अन्य किसी से भी अब्दुल्ला आजम मुलाकात करना नहीं चाहते हैं जिसके लिए उन्होंने लिस्ट नहीं दी है।कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय सीतापुर पहुंचे थे जहां वह आजम खान से मुलाकात करने के लिए जिला कारागार पहुंचे वहीं अजय राय के निर्देश पर जनपद के कांग्रेसी नेता हरदोई जिला कारागार में निरुद्ध उनके पुत्र अब्दुल्ला आजम खान से मुलाकात के लिए कारागार पहुंचे। हालांकि हरदोई में कांग्रेसी नेताओं के डेलिगेशन की मुलाकात अब्दुल्ला आजम से नहीं हो पाई।मुलाकात ना होने के बाद कांग्रेसियों का सरकार के प्रति गुस्सा फुट गया।कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने सरकार की तानाशाही बताते हुए कहा कि अब्दुल्ला आजम से मुलाकात को लेकर बुधवार को ही जिलाधिकारी को एक ईमेल किया गया था लेकिन उसका कोई भी संज्ञान नहीं लिया गया।

राजनीतिक द्वेष के चलते हो रही कार्यवाही

कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ने जेल में निरुद्ध अब्दुल्ला आजम से मुलाकात न होने पर भाजपा के ऊपर जमकर निशाना साधा। कांग्रेस जिला अध्यक्ष आशीष सिंह ने कहा कि सत्ता के अहंकार में चूर होकर आजम खान के परिवार पर फर्जी मुकदमे सरकार लगा रही है। आजम की तक़रीरों से सत्ता की नींव हिलने लगी थी। समय बदलेगा और अन्याय का अंत होगा। कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कहा कि आजम खान और उनके परिवार को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस पार्टी संघर्ष करेगी।कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कहा कि राजनीतिक द्वेष के चलते आजम खान के परिवार को तंग किया जा रहा है।आजम खान राष्ट्रीय राजनीति में सांसद मंत्री रहते हुए और उनके परिवार का सरात्मक योगदान रहा है।कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कहा कि आजम खान द्वारा गरीब की मदद करने में हमेशा आगे रहना उनका स्वभाव है। गरीब मजदूर के बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए विश्वविद्यालय की स्थापना कि।आजम खान द्वारा सदन के अंदर महंगाई,बेरोजगारी,गरीबी जैसे विश्व पर चर्चा की गई। कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कहा आजम खान द्वारा रामपुर में पुस्तकालय खोलें मगर दमनकारी भाजपा सरकार को यह सब रस नहीं आया।

जेल प्रशासन की नीति को बताया ग़लत

जिला कारागार पहुंचे डेलिगेशन में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य बिलग्राम मल्लांवा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे सुभाष पाल जो की पूर्व में समाजवादी पार्टी के ही एक कार्यकर्ता थे वह भी जिला कारागार में निरुद्ध अब्दुल्ला आजम से मुलाकात के लिए पहुंचे थे।सुभाष पाल ने कहा कि अब्दुल्ला आजम से मिलने ना देना यहां तक की मिलने पहुंचे लोगों की अब्दुल्ला आजम तक पर्ची ना पहुंचने देना गलत है। कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल को अब्दुल्ला आजम से मिलने ना देना गलत है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!