पाली, हरदोई। कारगिल विजय की रजत जयंती पर शहीद आबिद खां को याद किया जा रहा है। पाली कस्बा स्थित उनकी मजार पर एसडीएम सवायजपुर अरुणिमा श्रीवास्तव ने पहुंचकर शहादत को सलाम किया और शहीद आबिद की मजार पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कारगिल विजय के 25 साल पूरे हुए हैं।
ज्ञात हो कि पाली कस्बा निवासी गफ्फार खां के पुत्र आबिद खां ने कारगिल युद्ध के दौरान दुश्मनों को अपनी बहादुरी का लोहा मनवाया था और एक जुलाई 1999 को 17 पाक घुसपैठियों को अपनी गोली का शिकार बनाने के बाद मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे। आज पूरा देश 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के 25 साल पूरे होने पर शहीदों को याद कर रहा है। शुक्रवार को शहीद आबिद खां की मजार पर पहुंची उपजिलाधिकारी सवायजपुर डॉ अरुणिमा श्रीवास्तव ने श्रृद्धासुमन अर्पित कर शाहिद के भाई खालिद से मुलाकात कर परिजनों का हाल-चाल जाना और शहीद स्मारक के सौंदर्यीकरण को लेकर चर्चा भी की। एसडीएम ने कहा कि वह शहीद स्मारक पर क्या कुछ अच्छा हो सकता है, इसको लेकर उन्हें अवगत कराएं। वह उच्चाधिकारियों एवं शासन स्तर पर प्रस्ताव भेजेंगी जिससे भव्य स्मारक बन सके। शहीद आबिद के भाई खालिद ने बताया कि आबिद की पत्नी और बेटा लखनऊ में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने गए हैं। इस दौरान नगर पंचायत के वरिष्ठ लिपिक राकेश दीक्षित बबलू व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।