हरदोई। कायाकल्पकेन्द्रम् में गणतंत्र दिवस पर ध्वज फहराने के बाद वरिष्ठ नेचरोपैथ डॉ० राजेश मिश्र ने शहीदों व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों तथा संविधान निर्माताओं को नमन् करते हुए कहा कि गणतंत्र, जनता द्वारा शासित ऐसी व्यवस्था है जिसका चुनाव जनता करती है और जनता पर शासन करने के लिए करती है।
उन्होंने कहा कि जनता मालिक है। जब जनता अपनी समस्या निवारण के लिए अधिकारी को प्रार्थना पत्र देती है। कहा प्रार्थना भगवान की जाती है, व्यक्ति की नहीं। उन्होंने कहा इसके स्थान पर आग्रह पत्र, आवेदन पत्र, सेवा पत्र, समस्या पत्र या अन्य कोई नाम रखना चाहिए। श्रीओम पाण्डेय ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज के दिन हम सभी को श्रेष्ठ कार्य करने के लिए संकल्प लेना चाहिए। डॉ श्रुति दिलीरे, डॉ अभिषेक पाण्डेय, शिव कुमार, शिवांश, दीपाली, अनामिका उपस्थित रहे।