शाहाबाद हरदोई। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के दनियापुर बिक्कू गांव का बहुचर्चित धर्म परिवर्तन कराकर निकाह करने के मामले में एक नया मोड़ आया है। एगमा गांव के रहने वाले काजी पर धर्म परिवर्तन कर कर निकाह करने का आरोप लगाया गया था। उस काजी ने आरोपो का खंडन करते हुए रविवार की शाम तकरीबन 4:00 बजे एक वीडियो जारी किया है। उस वीडियो में काजी ऐसा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली क्षेत्र के दनियापुर बिक्कू गांव में हसन नाम के एक युवक ने दिल्ली से बहला फुसलाकर आरती यादव नाम की एक लड़की का धर्म परिवर्तन करा कर उसका नाम इसरा बानो रख दिया और उससे निकाह कर लिया। केसरिया हिंदू वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष पवन रस्तोगी की शिकायत पर पुलिस ने छापेमारी करके लड़की को बरामद किया और दूसरे दिन आरोपी हसन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस सिलसिले में एगमा गांव के रहने वाले काजी आमिर का नाम सामने आया था। उसके बाद आमिर ने एक वीडियो जारी करके घटना को दुखद बताया और कहा कि इस धर्म परिवर्तन और निकाह से उनका दूर-दूर तक कोई रिश्ता नहीं है। जिसने निकाह कराया है पुलिस के पास सारे सबूत मौजूद हैं और पुलिस को इस मामले में कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। काजी आमिर ने बताया उनकी साफ सुथरी छवि को एक साजिश के तहत धूमिल करने का प्रयास किया गया जिससे उन्हें काफी सदमा लगा है। उन्होंने कहा ऐसे कानून विरोधी और समाज विरोधी कामों से उनका दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं है।