हरदोई।थाना क्षेत्र में सावन के सोमवार को शिवमन्दिर पर जलाभिषेक के लिए कांवड़ यात्रा में शामिल होकर पांचाल घाट फर्रुखाबाद से गंगा नदी में जल भरने गए युवक की गंगा नदी में डूबकर मौत हो गयी।घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
बताते चले कि हरदोई जनपद के हरपालपुर थाना क्षेत्र के सुभौआपुर गांव निवासी मुन्नूलाल शुक्ला का लगभग 28 वर्षीय पुत्र रामबरन शिवमन्दिर पर जलाभिषेक के लिए गांव के शिवभक्तों के साथ फर्रुखाबाद जनपद के पांचाल घाट में गंगा नदी से जल भरने गया था।जहां पर जल भरते समय वह गंगा नदी में डूब गया।मौके पर मौजूद लोग उसे नदी से बाहर निकालकर इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।