Graminsaharalive

Top News

कांग्रेस हर जिले में निकालेगी परिवर्तन यात्रा

कांग्रेस हर जिले में निकालेगी परिवर्तन यात्रा

लखनऊ। प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी को लेकर मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक हुई। इसमें प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बताया कि सहारनपुर से सीतापुर तक परिवर्तन यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा 25 से 30 दिन की होगी। जो कि गांव से लेकर शहर तक जाएगी। बैठक भविष्य की रणनीति पर भी चर्चा हुई। जिलेवार कानून-व्यवस्था, महंगाई सहित अन्य मुद्दों को लेकर धरना-प्रदर्शन शुरू करने, किसानों के मुद्दे को लेकर सम्मेलन करने, छात्रों और युवाओं के बीच पैठ बढ़ाने की भी रणनीति तैयार की गई। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बताया कि प्रदेश कार्यकारिणी की पहली बैठक में कई अहम फैसले लिए जाएंगे। कोशिश है कि जन आंदोलन के जरिए लोगों को जोड़ा जाए। विभिन्न राज्यों के चुनाव परिणाम से साफ हो गया है कि भाजपा से मुकाबला सिर्फ कांग्रेस ही ले सकती है। उनका कहना था कि किसी तरह से उत्तर प्रदेश में नए सिरे से सियासी जमीन तैयार की जाए। इसके लिए पार्टी के पिछड़ा वर्ग विभाग की ओर से जातीय जनगणना कराने, आरक्षण का दायरा बढ़ाने के लिए विभिन्न जिलों में सम्मेलन किए जा रहे हैं। अल्पसंख्यक विभाग भी मुस्लिमों के बीच रचनात्मक कार्यों के जरिए पैठ बना रहा है। दलितों को लुभाने के लिए दलित गौरव संवाद कार्यक्रम चल रहा है। कार्यक्रम के तहत सपा, रालोद सहित विभिन्न दलों के तमाम नेताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ली। अब यहां के कार्यकर्ताओं को तीन राज्यों के चुनाव परिणाम की वजह से आने वाली निराशा से बचाने की कवायद शुरू हो गई है। इसी रणनीति के तहत कांग्रेस कमेटी ने मंगलवार को बैठक बुलाई है। इसमें बूथ प्रबंधन के साथ ही जनआंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी। पार्टी के वरिष्ठ नेता यह भी भरोसा दिलाएंगे कि तीन राज्यों में भले ही परिणाम पक्ष में नहीं है, लेकिन उत्तर प्रदेश की तैयारी और तेज की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!