लखनऊ। दिल्ली हाई कोर्ट के बाद आयकर विभाग ने कांग्रेस को एक और बड़ा झटका दिया है। इनकम टैक्स विभाग ने कांग्रेस को 1800 करोड़ से ज्यादा का डिमांड नोटिस भेजा है। वहीं कांग्रेस को आयकर विभाग की ओर से नोटिस मिलने के बाद शनिवार को राजधानी लखनऊ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इनकम टैक्स विभाग और केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। इसके अलावा नाराज कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंकने की भी कोशिश की। हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने कार्यकर्ताओं से पुतला छीन लिया इस दौरान पुलिस और कांग्रेसियों के बीच काफी झड़प भी हुई। बता दें कि इनकम टैक्स के नोटिस के विरोध में लखनऊ के कांग्रेस जिला कमेटी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता आक्रोशित होकर आयकर विभाग कार्यालय का घेराव करने निकल पड़े, लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदेश कार्यालय से कुछ दूरी पर ही सभी कार्यकर्ताओं को बैरिकेडिंग करके रोक दिया। कांग्रेस जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र की बीजेपी सरकार आयकर विभाग को हथियार बनाकर कांग्रेस को रोकने का प्रयास कर रही है। कांग्रेस की खाते सीज किये गए और अब ये नोटिस इस बात का प्रमाण है कि केंद्र सरकार कांग्रेस से डरी हुई है और हमें और दबाने का प्रयास कर रही है।