शाहाबाद हरदोई । शाहाबाद नगर क्षेत्र के अंबेडकर पार्क में कल पूर्वान्ह 11:00 बजे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी आ रहे हैं। इस आशय की सूचना देते हुए क्षेत्र पंचायत प्रमुख त्रिपुरेश मिश्र ने बताया पूर्व विधायक स्वर्गीय उपेंद्र तिवारी की स्मृति में अंबेडकर पार्क में एक मेगा कैंप का आयोजन किया जा रहा है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बतौर मुख्य अतिथि इस कैंप में भाग लेने के लिए पहुंच रहे हैं। इस मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार की उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी भी उपस्थित रहेंगी।