शाहाबाद हरदोई। पठकाना रामलीला की शिव बारात शोभा यात्रा रविवार को नगर के प्रमुख मार्गो से गाजे और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकाली जाएगी। यह जानकारी देते हुए मेला समिति के मीडिया प्रभारी पंडित ओमदेव दीक्षित ने बताया शोभायात्रा का शुभारंभ नगर पालिका परिषद कार्यालय के समक्ष किया जाएगा। तत्पश्चात तमाम मनोरम झांकियों और धार्मिक नृत्यों के साथ शिव बारात शोभा यात्रा स्टेट बैंक, बड़ी बाजार, घास मंडी, गुलाब बैंड चौराहा, आरपीएम इंटर कॉलेज, सदर बाजार, घंटाघर, सराफा बाजार, चौक, राम वाटिका, सरदारगंज होते हुए कटरा पहुंचेगी। जहां पर शोभा यात्रा का समापन किया जाएगा। मीडिया प्रभारी ने अधिक से अधिक नगर वासियों से शोभायात्रा में शामिल होने की अपील की है।
1 Comment