हरदोईI हरदोई जनपद के प्रमुख अंतराष्ट्रीय धार्मिक संघठन श्री कृष्ण जन्म भूमि मुक्ति दल के जिला प्रमुख अविनाश मिश्रा ने संघठन का विस्तार करते हुए हरदोई जिला निवासी प्रमुख व्यवसायी व् समाजसेवी आलोक गुप्ता को जिला महामंत्री नियुक्त किया है। इसके अलावा जिला संयोजक पद पर व्यवसायी आशीष गुप्ता, युवा संघठन मंत्री पद पर दृष्टि रोग विशेषज्ञ कर्ण सिंह राणा, जिला सह प्रभारी महिला पद पर अनन्य श्याम भक्त मंजू गुप्ता को मनोनीत किया है I जिला प्रमुख अविनाश मिश्रा ने उम्मीद जताई की सभी नव नियुक्त पदाधिकारी संघठन को मजबूती से आगे बढ़ाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे ।
जिला कार्यकारी प्रमुख गौरव अग्रवाल ने बताया की हरिशंकर जैन व् विष्णु जैन के विधिक नेतृत्व में चल रहे श्री कृष्ण जन्म भूमि मुक्ति दल एक बेहद शांति प्रिय संघठन के रूप में एक महत्वपूर्ण हिंदूवादी संघठन की जिम्मेदारी का निर्वाह कर रहा है तथा हरदोई जनपद के विभिन्न मंदिरो में प्रत्येक मंगलवार लगातार बत्तीस सप्ताह से हनुमान मंगल पाठ आयोजित कर रहा है I इस अवसर पर जिला प्रभारी अभिषेक गुप्ता, महिला प्रकोष्ठ प्रमुख विनीता गुप्ता, सह संयोजक अपूर्व माहेश्वरी, जिला प्रवक्ता इंदु बाला शुक्ला, जिला सचिव अंजलि सिंह, जिला प्रचारक सुधा गुप्ता व् आरती गुप्ता, संघठन मंत्री संजू श्रीवास्तव, संयोजक अनीता मिश्रा व् सीमा अग्रवाल, कार्यलय मंत्री सरिता अग्रवाल, उप सचिव लक्ष्मी मिश्रा आदि उपस्थित रहे।