Graminsaharalive

Top News

कमालपुर व कटियामऊ में विकसित भारत संकल्प यात्रा का हुआ भव्य आयोजन

कमालपुर व कटियामऊ में विकसित भारत संकल्प यात्रा का हुआ भव्य आयोजन

रिपोर्ट – पी०डी० गुप्ता

हरदोई के कछौना में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रम ग्राम सभा कमालपुर व कटियामऊ में किया गया। दोनों स्थानों पर क्षेत्रीय विधायक रामपाल वर्मा ने सरस्वती मां के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया।

 बेसिक छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत नाटक मंचन से लोगों का मन मोह लिया। सिमित संसाधनों में बेसिक के छात्रों-छात्राओं के कार्यक्रमों की प्रस्तुति काफी सराहनीय रही। बाल विकास पुष्टाहार विभाग द्वारा गोद भराई अन्नप्राशन कार्यक्रम किया गया। जिससे जच्चा बच्चा कैसे उचित जानकारी से स्वास्थ्य रह सके। इन कार्यक्रमों में विभिन्न विभागों कृषि, बेसिक शिक्षा, स्वास्थ्य, आंगनबाड़ी, पशु विभाग, उज्ज्वला योजना के अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी आदि विभागों के स्टा ल लगाए गए थे। जिनका मुख्य अतिथि द्वारा अवलोकन किया गया, उन्होंने कहा ग्राम सभा का कोई पात्र व्यक्ति योजना से वंचित न रह जाए, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।

मुख्य अतिथि व नगर अध्यक्ष राधा रमण शुक्ला उर्फ पंकज द्वारा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। लाभार्थियों ने बताया कैसे उनके जीवन में बदलाव आया है। कार्यक्रम में जिला मंत्री अजय शुक्ला ने भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में प्रकाश डाला, उन्होंने बताया कैसे लोगों के जीवन में बदलाव आया है। अंतिम पंक्ति में खड़ा व्यक्ति योजना का लाभ प्रकार मुख्य धारा में जुड़ रहा है। मोदी की सरकार सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास पर कार्य कर रही है। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक रामपाल वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा प्रधानमंत्री का संकल्प है समाज में पात्र व्यक्तियों को बिना बिचौलिए के सीधा लाभ मिल रहा है। प्रत्येक व्यक्ति को ईमानदारी से अपना कार्य करना चाहिए चाहे। वह किसी भी क्षेत्र में हो, उसे अपना बेस्ट देना चाहिए, तभी यह देश विकसित राष्ट्र बनेगा। उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं के जीवन में बहुत परिवर्तन हुआ है, उन्हें धुएं की धुंध से निजात मिली, कई बीमारियों से निजात मिल गई। किसानों को मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि का लाभ देकर मजबूत किया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए स्टालों में विभिन्न जांचे व निःशुल्क दवाई वितरित की गई। कमालपुर ग्राम सभा में संकल्प यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद अजीज उर्फ कप्तान ने किया। ग्राम सभा कटियामऊ में ग्राम प्रधान सुशीला देवी ने ग्राम सभा शिक्षा के लिए सीबीएसई बोर्ड से एक अच्छा स्कूल की मांग की। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं के लिए स्वास्थ्य सेवाएं काफी खराब है। स्वास्थ्य उपकेंद्रों में बुनियादी सुविधाएं नहीं है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना पर जाने पर गर्भवती महिलाओं को उचित इलाज करके उसे जिला स्टॉल रिफर कर दिया जाता है। जिससे कई बार अनहोनी घटना घटी है।

इस अवसर पर नगर अध्यक्ष राधा रमण शुक्ला उर्फ पंकज शुक्ला, जिला मंत्री अजय शुक्ला, मंडल अध्यक्ष नवीन पटेल, इंद्रपाल कुशवाहा, मदन राठौर, शिवम मिश्रा, अनूप सिंह, दुर्गेश सिंह, ग्राम प्रधान मोहम्मद सारिक, महावीर पूर्व प्रधान, बेचेलाल पूर्व प्रधान, सब्बू मंडल अध्यक्ष, अल्पसंख्यक मोर्चा प्रधान संघ अध्यक्ष मोहम्मद नसीम, श्रीश मिश्रा, अवधेश रावत, अब्दुल कयूम, सद्दीक, मोहम्मद आजम ग्राम प्रधान, रामचंद्र बीडीसी, सेवक राम, बाबूराम, पूर्व मंडल अध्यक्ष रामखेलावन, विभागीय अधिकारी खंड विकास अधिकारी मानवेंद्र शर्मा, एडीओ पंचायत अरविंद कुमार, लघु सिंचाई एमआई, पशुपालन रचित पटेल, हरिपाल सिंह, डॉ० वंदना, आयुष्मान मित्र लवकुश मौर्य, निशा, शिक्षक गण एआरपी राजेश कुमार, दीपक कुमार, शमसुद्दीन, धर्मेंद्र कुमार, ग्राम सचिव अयोध्या कुमार, उज्जवल यादव, राजेश त्यागी, अरविंद कुमार, ग्राम रोजगार सेवक प्रवेश कुमार, सन्दीप कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता गुलफाम आदि प्रबुद्ध जनों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभा किया। आम जनमानस इन आयोजनों में प्रतिभाग कर भारत सरकार की योजनाओं की जानकारी लेकर लाभ उठा रहे हैं। वही विकासखंड के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, विद्युत विभाग, पूर्ति विभाग, पशु चिकित्सालय, स्वास्थ्य विभाग, सिंचाई विभाग आदि रुचि नहीं ले रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!