हरदोई।जीनियस पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल हरपालपुर की बालीबाल टीम माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता बनकर अब मंडल स्तर पर नाम रोशन करेगी।यह जानकारी देते हुए जीनियस पब्लिक सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल हरपालपुर के प्रधानाचार्य गजेंद्र सिंह ने बताया कि जिला स्तर पर अंडर 14 बालक वर्ग में टीम ने जिले में विजेता बनकर मंडल स्तर पर खेल के लिए स्थान सुरक्षित किया है।जिसमे जिले की 8 टीम अंडर 14 में खेल रही थी।सेमी फाइनल मैच पीवीआर इंटर कालेज से हथियाकर फाइनल में स्वामी परमहंस कालेज मलिहामऊ को हराकर 17 के मुकाबले 25 पॉइंट अर्जित कर जिला स्तर पर विजेता बनी।इस प्रतियोगिता में टीम के कप्तान आकाश यादव,उप कप्तान कृष्ण अवस्थी के साथ प्रतीक,प्रशांत,नैमिष व शौर्य सिंह का प्रदर्शन शानदार रहा।कोच शनि गौर टीम मैनेजर ऋतुराज सिंह के साथ समन्वयक शिवेंद्र वीर विक्रम सिंह का योगदान सराहनीय रहा ।