Graminsaharalive

Top News

कछौना में पुरानी पेंशन बहाली व ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में दिया ज्ञापन

कछौना में पुरानी पेंशन बहाली व ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में दिया ज्ञापन

रिपोर्ट – पी०डी० गुप्ता

हरदोई के कछौना में उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल व पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ कछौना इकाई ने पुरानी पेंशन बहाली हेतु व ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में खंड शिक्षा अधिकारी कछौना को ज्ञापन दिया। 

शिक्षक संघ का कहना है सरकार संसाधन उपलब्ध कराएं बगैर शिक्षकों पर जबरन नई व्यवस्था थोप रही है। विद्यालयों में ऑनलाइन उपस्थिति के लिए शिक्षकों पर उनकी पहचान पत्र पर सिम लेने का दबाव बनाया जा रहा है। जिसका गलत उपयोग होने की संभावना रहती है। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में नेटवर्क की समस्या रहती है। वहीं शिक्षकों को सेवानिवृत्त के बाद पेंशन की सुविधा वृद्धावस्था की लाठी होती है। पेंशन बंद होने से सेवानिवृत्ति के बाद जीवन यापन कठिन हो जाएगा, जबकि जनप्रतिनिधियों की पेंशन मिल रही है। एक तरफ शिक्षक बच्चों के भविष्य के निर्माता होते हैं, उनको बेहतर शिक्षा देकर अच्छे नागरिक बनाने में परिश्रम करते हैं। वर्तमान में शिक्षकों का भविष्य अंधकार में है।

इस अवसर पर अध्यक्ष रामनरेश त्रिपाठी, आदित्य कुमार, योगेश कुमार, प्रशांत, दिलीप अवस्थी, विनय कुमार आदि शिक्षक गण मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!