रिपोर्ट – पी०डी गुप्ता
हरदोई। संविधान निर्माता एवं महान समाज सुधारक डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर नगर अध्यक्ष राधा रमण शुक्ला उर्फ पंकज, सभासद गण, कोतवाली कछौना में प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार व पुलिस कर्मी, ब्लॉक संसाधन केंद्र पर खण्ड शिक्षा अधिकारी, परिषद मार्केट में प्रबुद्धजनों, परिषदीय विद्यालयों व समस्त स्कूलों में डॉक्टर अंबेडकर जी के चित्र व मूर्ति पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए नमन किया गया।
राजकीय आश्रम पद्धति इंटर कॉलेज कछौना के छात्रों द्वारा बाबा साहब के परिनिर्वाण दिवस पर सुंदर व मनमोहक प्रदर्शनी लगाकर याद किया गया।
शिक्षकों ने युगपुरूष बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की संघर्ष गाथा के बारे में बताया, उन्होंने समाज में छुआछूत जातिवाद भेदभाव खत्म करने का प्रयास किया, उन्होंने संविधान के माध्यम से जीवन पद्धति में समानता से जीवन जीने का संदेश दिया।
उन्होंने सामाजिक लोकतंत्र का अवधारणा दी। दलित शोषित असहाय को बराबरी का दर्जा के लिए संविधान की ताकत दी, उन्होंने समतामूलक समाज दिया।