शाहाबाद हरदोई। पूर्व विधायक आसिफ खाँ बब्बू द्वारा नव वर्ष पर गरीब महिलाओं, जरूरतमंदों को हाड़ कंपाऊ ठंड में कंबल वितरित किए। हाड़ कपाऊ ठंड में कंबल पाकर जरूरतमंद महिलाओं पुरुषों और बुजुर्गों ने पूर्व विधायक को अपनी दुआओं से नवाजा। ऐसे समय में जबकि हाड़ कंपा देने वाली सर्दी का प्रकोप चरम पर है। सूर्य देवता के दर्शन नहीं हो रहे हैं। ठिठुरते गरीब बुजुर्गों और बेसहारा महिलाओं को सर्दी के सितम से बड़ी मुश्किल हो रही है। ऐसे में पूर्व विधायक आसिफ खां बब्बू ने अपने आवास पर कंबल वितरण का नेक काम किया और गरीबो की दुआएं बटोरी। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी पूर्व विधायक द्वारा सैकड़ों की संख्या में आये जरूरतमंदो को अपने हाथ से कम्बल देकर उनको ठंड से राहत प्रदान करने का प्रयास किया गया। पूर्व विधायक आसिफ खान ने कहा मानव सेवा ही सच्ची ईश्वर सेवा है सभी को ऐसे कार्य करते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि ईश्वर ने उन्हें वह मुकाम दिया है कि वह जरूरतमंदों की अपनी सामर्थ्य के अनुसार सेवा कर सके। गरीबों की परेशानी को समझने से बड़ा कोई पुनीत कार्य नही है। उन्होंने सभी से अपने घर और आसपास के बुजुर्गों का इस कड़ाके की सर्दी में ख्याल रखने की सलाह भी दी और सक्षम लोगो से जरूरतमंदों की सेवा की अपील की।कम्बल वितरण की सूचना पाकर कम्बल लेने वालों की पूर्व विधायक के आवास पर लंबी लाइन लग गई। असहाय लोगो ने कम्बल पाकर पूर्व विधायक को दुआएं दी।