हरदोई के सण्डीला कस्बे में औधोगिक क्षेत्र में एक बार फिर मिलावटी दूध बनाने के कारोबार का खुलासा हुआ है।
यहां भारतीय किसान यूनियन अवध गुट के जिलाध्यक्ष की सूचना पर खाद्य विभाग ने एक फैक्ट्री में मिलावटी दूध का कारोबार पकड़ा। खाद एवं औषधि प्रशासन के अधिकारियों ने मिलावटी दूध बनाने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री बरामद की वहीं 17 हजार लीटर मिलावटी दूध मौके पर नष्ट कराया है। फैक्ट्री का दूध राजधानी लखनऊ सहित कई जिलों में दूध सप्लाई होता है।
किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि औधोगिक क्षेत्र में स्थित फैक्ट्री में मिलावटी दूध बनाया जा रहा है। जिसके बाद उन्होंने इस पर निगाह रखनी शुरू की, मिलावटी दूध बनाने के लिए जब फैक्ट्री वर्कर सामान खरीदने गए तभी से इनका पीछा किया गया, यह लोग समान लादकर फैक्ट्री में दाखिल हुए तब हमने पुलिस व सम्बन्धित विभाग को सूचित किया।
किसान यूनियन की सूचना के बाद खाद्य विभाग व पुलिस टीम ने अभिषेक डेयरी फैक्ट्री में छापा मारा,डेयरी में पांच ड्रम में 1000 लीटर सोरबिटोल, दो ड्रम में 400 लीटर दूध बनाने हेतु अपमिश्रक के रूप में रिफाइंड भी बरामद, पांच बोरी 100 किलोग्राम मिल्क पाउडर मौके पर बरामद हुआ।इस दौरान डेयरी कर्मी फरार हो गए।
आपको बता दें कि औधोगिक क्षेत्र में स्थित अभिषेक डेयरी में पहले भी मिलावटी दूध का कारोबार पकड़ा जा चुका है।इसका संचालक इस मामले में जेल भी जा चुका है। यहां की फैक्ट्री से बना दूध हरदोई सहित राजधानी लखनऊ में भी सप्लाई किया जाता है।
सहायक आयुक्त खाद्य सतीश कुमार ने बताया कि 17 हजार लीटर नकली दूध को मौके पर नष्ट करा दिया गया है। सैम्पल लिए गए हैं जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। वहीं दो मिश्रित दूध के भी नमूने लिए गए हैं उन्हें भी जांच के लिए भेज जा रहा है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिरुद्ध गंगवार रामकिशोर, खुशीराम, अजीत सिंह व सुभाष मौर्य एवं स्थानीय पुलिस मौजूद रही।।