हरदोई के लोनार थाना क्षेत्र में शारदा नहर से अंधाधुंध बालू का खनन किया जा रहा है। रात दिन ओवरलोड डंपरों से बालू ढोई जा रही है। जिससे बावन नहर पटरी से मुजाहिदपुर मार्ग गडढे में तब्दील हो गया है जिसके चलते छोटे वाहनों का निकलना और राहगीरों को पैदल चलना मुश्किल हो गया है। बुधबार की दोपहर एक कार इस गड्ढे में फंस गयी जिसमे इसका चैम्बर टूट गया।
बता दें कि कुछ माह पहले शारदा नहर बावन से बालू उठाने का ठेका हुआ था। तब से नियम कानून को ताक पर रखकर खनन किया जा रहा है। इस खनन की बजह से सड़के खस्ताहाल हो रही है। रत्ती भर पानी बरसने से फिसलन में लोग गिर रहे हैं। यहां पर रात दिन वाहनों से खनन किया जाता है। इन ओवरलोड वाहनों का दंस झेल रही नहर पटरी से मुजाहिदपुर मार्ग पूरी तरह से बदहाल हो गया है। सड़क बदहाल होने से उस पर आने-जाने वाले लोगों को परेशानी होती है। सड़क पर हुए गड्ढे में गिरकर लोग घायल भी हो रहे हैं। इससे खस्ता सड़क के साथ धूल फांकने पर भी ग्रामीण मजबूर हैं। जिससे लोग दमा का शिकार हो रहे हैं। बरसात में इस सड़क पर पानी भर जाता है तो और भी दिक्कत होती है। बताया गया है कि यह सड़क छेत्र पंचायत बावन से बनी थी। मुजाहिदपुर गांव निवासी सुशील ,राजेश, वासुदेव कुशवाहा, बावन निवासी किसन्ने राठौर, रामसरन राठौर, शियाराम राठौर, कुलदीप आदि ने यह सड़क बनवाये जाने की मांग की है।