हरदोई-ओएचई फेल होने से बालामऊ रोज़ा रेल खंड का अप मार्ग हुआ बाधित,लगभग 6 घंटे से अप मार्ग है बाधित,दर्ज़नों ट्रेनों को जहाँ की तहाँ रोका गया,कई ट्रेनों को किया गया निरस्त,कई ट्रेनों के बदले गए मार्ग, कई ट्रेनें हुई शॉर्ट टर्मिनेट,हरदोई से बरेली, शहजहांपुर जाने वाले यात्रियों को हो रही असुविधा,अपने निर्धारित समय से घंटों विलंब हुई ट्रेन,कुछ ट्रेनें अभी भी रास्ते में है खड़ी