हरदोई।अरवल थाना क्षेत्र में अबैध रूप से संचालित क्लीनिक पर डॉक्टर द्वारा गलत इंजेक्शन लगाने से एक दलित की मौत के मामले में दर्ज अभियोग के एक नामजद आरोपी को पुलिस ने तीन माह बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार अरवल थाना क्षेत्र में चौंसार गांव के मनोहर पुरवा निवासी रामभरोसे की पत्नी कुसुमा ने तीन माह पूर्व बीती 19 सितंबर 2024 को थाने में सुनील उर्फ संदीप कटियार पुत्र जयराम कटियार व एक अन्य आरोपी के खिलाफ तहरीर देते हुए कहा था कि अबैध रूप से संचालित क्लीनिक पर उसके पति रामभरोसे को गलत इंजेक्शन लगा दिया गया था।जिससे उनकी तबियत बिगड़ गयी और उन्हें इलाज के लिए सीएचसी हरपालपुर ले जाया गया।जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।मृतक की पत्नी कुसुमा की तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 304 ए /504/506 भारतीय दंड विधान एससी/एसटी व 34 राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग अधिनियम 2019 के तहत अभियोग दर्ज करते हुए पुलिस ने एक नामजद आरोपी सुनील उर्फ संदीप कटियार पुत्र जयराम कटियार निवासी मोहल्ला व थाना कन्नौज को गिरफ्तार कर लिया।
एससी/एसटी व गैर इरादतन हत्या का आरोपी गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
