शाहाबाद हरदोई।कस्बे के भारतीय स्टेट बैंक के मैनेजर ने पहल करते हुए कस्बे के आधा दर्जन स्कूलों में बच्चों के बीच केक काटकर शिक्षक दिवस मनाया।उन्होंने बच्चों को टाफियां और कापी किताबों का वितरण भी किया।5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर कस्बे की भारतीय स्टेट बैंक की शाखा के प्रबंधक सुशील वर्मा ने अनोखी पहल करते हुए गुरुओं के सम्मान में कस्बे के हर्ष पांडेय आदर्श राष्ट्रीय विद्यालय,राष्टपिता इंटर कालेज,आदर्श प्राथमिक विद्यालय अल्लाहपुर और प्राथमिक विद्यालय खेड़ा बीबीजई में एसबीआई के फील्ड अफसर वैभव मिश्रा व अन्य स्टाफ के साथ केक काटकर शिक्षक दिवस मनाया।इस अवसर पर प्रबंधक श्री वर्मा ने बच्चों को जीवन में गुरु के महत्व के बारे में विस्तार से बताया।और बच्चों को टाफियां कापी किताबें और पेन वितरित किए।बच्चों में इस आयोजन को लेकर खुशी देखी गई वहीं स्कूल के अध्यापकों ने भी एसबीआई के प्रबंधक की खुले मन से प्रसंशा की।