हरदोई। पुलिस अधीक्षक केशवचंद गोस्वामी ने शुक्रवार की देर शाम हरपालपुर कोतवाली का आकस्मिक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाने में रखे अभिलेखों,कंप्यूटर,सीसीटीवी कैमरे व अन्य इलेक्ट्रानिक डिवाइस, मालखाना, शस्त्रागार, बंदीगृह, मेस, बैरक, जलपान की व्यवस्था की हकीकत परखी इसके उपरांत एसपी ने विभिन्न मुक़दमाती व सीज किए गए वाहनों का रखरखाव, तथा महिला हेल्प डेस्क के साथ साथ थाने पर रखे सभी असलहो का जायजा लेते हुए जांच की।उन्होंने निरीक्षण के दौरान थाना परिसर की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया तथा थाने पर मौजूद सरकारी वाहनों के रखरखाव व उनकी साफ सफाई पर ध्यान केंद्रित करने हेतु संबंधित को निर्देश दिए । इस दौरान आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारीगण को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी भी मौजूद रहे ।