हरदोई। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से इन दिनों यातायात जागरूकता माह का आयोजन हो रहा है। जिले के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस व यातायात विभाग द्वारा वाहन चालकों को तरह-तरह से जागरूक किया जा रहा है।
इसे कड़ी में गुरुवार शाम एसपी नीरज कुमार जादौन ने कोतवाली शहर क्षेत्र में वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर यातायात नियमों का पालन करने की अपील की।एसपी ने दोपहिया चालक जो बगैर हेलमेट थे उन्हें हेलमेट भी पहनाए।इसी दौरान एक बच्ची को भी एसपी ने गुलाब का फूल देकर उसे बाइक में बैठने पर हेलमेट पहनने को कहा। एसपी ने बच्ची से बात भी की और कहा कि इसका भी हेलमेट मंगवाएं। बच्ची के साथ बातचीत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग एसपी की जमकर सराहना कर रहे हैं।