पाली, हरदोई। दरोगा के बुलाने पर पाली थाने गए पीड़ित को भाजपा मंडल अध्यक्ष द्वारा गाली गलौज कर धमकाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, वायरल वीडियो का पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान लिया है और कस्बा चौकी इंचार्ज शिव शंकर मिश्र को लाइन हाजिर कर दिया है। एसपी की इस कार्रवाई से पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया है।
ज्ञात हो कि बीती 5 अक्टूबर को मंजेश गुप्ता पुत्र गिरीश चंद्र गुप्ता निवासी मोहल्ला बाजार कस्बा पाली ने भाजपा मंडल अध्यक्ष शिवम तिवारी पुत्र विनीत तिवारी सहित व अन्य के खिलाफ स्वयं को खतरा बताते हुए एक प्रार्थना पत्र दिया था, इसके बाद 7 अक्टूबर को आरोपी शिवम तिवारी द्वारा भी मंजेश गुप्ता व उसके भाई दीपक, देवेश एवं भतीजे आयुष के खिलाफ एक प्रार्थना पत्र दिया गया। 9 अक्टूबर को कस्बा चौकी इंचार्ज शिव शंकर मिश्रा द्वारा दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष शिवम तिवारी द्वारा पीड़ित मंजेश गुप्ता को गाली गलौज किया गया, जिसका एक वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वायरल वीडियो का पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने संज्ञान लेते हुए क्षेत्राधिकार शाहाबाद अनुज मिश्रा से जांच कराई। एसपी ने जांच रिपोर्ट के आधार पर वीडियो में मौजूद उप निरीक्षक शिव शंकर मिश्रा की लापरवाही मानते हुए लाइन हाजिर कर दिया। क्षेत्राधिकार लाइन को 7 दिनों में जांच पूर्ण कर रिपोर्ट प्रेषित करने को कहा गया है। वहीं गाली गलौज करने वाले भाजपा मंडल अध्यक्ष शिवम तिवारी के विरुद्ध भी कार्रवाई की जा रही है।