हरदोई।लोकसभा सामान्य निर्वाचन के बाद पहली बार शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस में सांडी व हरपालपुर में एसपी ने पहुंचकर जनशिकायतों को सुना।उन्होंने राजस्व मामलों में पुलिस व राजस्व टीम को मौके पर पहुंचकर शिकायतों के निस्तारण के निर्देश दिए।
बताते चले कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन के बाद शनिवार को थाना समाधान दिवस आयोजित किया गया।एसपी केशव चन्द्र गोस्वामी ने सांडी व हरपालपुर में आयोजित थाना समाधान दिवस में पहुंचकर लोगो की जनशिकायते सुनी।सांडी थाने में कुल 7 शिकायते आयीं जिसमे एक पुलिस तथा 6 राजस्व विभाग से सम्बंधित थी।जिसमे पुलिस की 01 व राजस्व की 01 शिकायत का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।जबकि हरपालपुर थाने पर कुल 02 शिकायते आयी जो राजस्व विभाग से सम्बंधित रही।एसपी ने जन शिकायतों को सुनकर उनके तत्काल निस्तारण हेतु संबंधित को आवश्यक निर्देश दिये।उन्होंने भूमि विवाद से सम्बंधित शिकायतों के निस्तारण हेतु राजस्व व पुलिस विभाग को आपस में सामंजस्य बनाकर संयुक्त टीम के माध्यम से मौके पर जाकर निस्तारण करने के निर्देश दिए ।हरपालपुर में आयोजित थाना समाधान दिवस में प्रभारी निरीक्षक आनंद नारायण त्रिपाठी व सांडी में थानाध्यक्ष छोटेलाल के अलावा राजस्व व पुलिस कर्मी मौजूद रहे।