हरदोई । एसपी केशव चंद्र गोस्वामी ने गुरुवार की शाम शाहाबाद कोतवाली का प्रस्तावित शीतकालीन निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने प्रभारी निरीक्षक को लंबित विवेचना को किसी ग्रह निस्तारित करने के निर्देश दिये हैं। एसपी केशव चंद्र गोस्वामी देर शाम शाहाबाद कोतवाली पहुंचे यहां पर उन्होंने सर्वप्रथम निर्माणाधीन कोतवाली का निरीक्षण किया। उन्होंने जरूरी अभिलेख देखें। उन्होंने छुट्टी जाने वाले आरक्षियों के बारे में जानकारी ली। एसपी केशव चंद्र गोस्वामी ने कहा आईजीआरएस को निस्तारित करने में सभी उपनिरीक्षक पूरी मुस्तैदी से काम करें। शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अपराधी रजिस्टर का अवलोकन किया और अपराधियों के बारे में जानकारी ली। एसपी ने हिस्ट्रीशीटरों पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए। उन्होंने अपराधी प्रवृत्ति के लोगों पर निगरानी करने के लिए चौकीदारों को भी निर्देशित करने का आदेश दिया। एसपी ने कहा लंबित विवेचनाओं को अति शीघ्र निर्धारित निस्तारित किया जाए। उन्होंने बताया शासन का स्पष्ट निर्देश है कि विवेचनाएं ज्यादा समय तक लंबित नहीं रहनी चाहिए। विवेचनाओं के निस्तारित करने में कोई भी उप निरीक्षक लापरवाही न बरते। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक राजदेव मिश्रा, अतिरिक्त क्राइम निरीक्षक शिवगोपाल सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।