हरदोई।शनिवार देर शाम पुलिस लाइन सभागार में एसपी नीरज कुमार जादौन ने उल्लेखनीय कार्य करने पर 43 पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।
बता दें कि पुलिस लाइन्स स्थित सभागार कक्ष में अयोजित अपराध गोष्ठी के दौरान एसपी नीरज कुमार जादौन ने 43 पुलिसकर्मियों को उल्लेखनीय कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।इस अवसर पर एसपी ने पुलिसकर्मियों से कहा कि वे पूरी जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करें और जनपद में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाएं।इस अवसर पर एपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेन्द्र कुमार,पश्चिमी मार्तण्ड प्रकाश सहित पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।