शाहाबाद हरदोई।खिलाफ शाहाबाद कोतवाली पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत कोतवाली पुलिस ने मंगलवार की सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक 10 लोगों को सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते हुए रंगे हाथों पकड़ा जिनके खिलाफ धारा 34 के अंतर्गत कोतवाली पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई है। पकड़े गए लोगों में अतुल कुमार सिंह रेभा मुरादपुर, छोटेलाल नगला कल्लू, रविंद्र सिंह रेभाव मुरादपुर, सर्वेश नगला लोथू, उपेंद्र रेभा मुरादपुर, अनिल ग्राम अनगपुर, शिवराज सिकंदरपुर कल्लू ,सुनील कुमार अनंगपुर, विक्की शर्मा फैजुल्लापुर थाना बेहटा गोकुल, भानु द्विवेदी निवासी ग्राम दोंडी थाना सांडी को सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते हुए पकड़कर कार्रवाई की गई। शाहाबाद कोतवाली पुलिस द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान से सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालों में दहशत व्याप्त है।