Graminsaharalive

Top News

एसडीएम सदर ने मौके पर खड़े होकर भूमाफियाओं के कब्जे से सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराया

एसडीएम सदर ने मौके पर खड़े होकर भूमाफियाओं के कब्जे से सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराया

हरदोई की एसडीएम सदर स्वाति शुक्ला की अगुआई में सरकारी भूमि को भूमाफियाओं के कब्जे से मुक्त कराया गया, मौके पर सम्बन्धित सरकारी अमला एवं बड़ी संख्या में पीएसी एवं पुलिसबल मौजूद रहा।

विकासखंड अहिरोरी के ग्राम पंचायत गोंडा राव बाजार परिसर में एसडीएम सदर स्वाति शुक्ला की अगुवाई में बड़ी तादाद में पुलिस बल की मौजूदगी में सरकारी जमीनों पर काबिज अवैध कब्जेदारों से जमीन को कब्जा मुक्त करवाया गया।

एसडीएम सदर ने गाटा संख्या 1201 व 1202 सहित सरकारी जमीन को भूमाफियाओं से कब्जा मुक्त कराया। सरकारी जमीन पर पूर्व में हुई पैमाइश के बावजूद कुछ लोगों ने दोबारा से अपना कब्जा जमा रखा था।
बतातें चलें कि कब्जा मुक्त कराने को लेकर किसान शक्ति महासभा गुट के किसान पदाधिकारीयों द्वारा 22 दिनों से धरना प्रदर्शन व भूख हड़ताल की जा रही थी। किसान गुट द्वारा मुख्यमंत्री आवास कूच करने एलान भी किया गया था जिसकी भनक लगते ही जिला प्रशासन सक्रिय हुआ औ भूमाफियाओं पर बड़ी कार्यवाई की गई।
वही रोड के किनारे लोगों द्वारा फैलाया गया अतिक्रमण मोरंग, बालू, गिट्टी को भी मौके से तत्काल हटवाया गया। शुरू में हुई पैमाइश के दौरान बरती गई लापरवाही को लेकर राजस्व टीम को एसडीएम ने कड़ी फटकार लगाई। एसडीएम ने कहा कि सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जों के विरुद्ध कार्रवाई जारी रहेगी।
इस दौरान एसओ बघौली भावना भारद्वाज, डीसीआरवी प्रभारी राजकुमार, स्पेशल इंक्वायरी सेल प्रभारी मोहनलाल, फायर ब्रिगेड सहित एलआईयू इंटेलिजेंस के अधिकारी भी मौजूद रहे।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!