हरदोई।राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर तहसील परिसर में एसडीएम डॉक्टर अरुणिमा श्रीवास्तव व तहसीलदार सचिन्द्र शुक्ला की उपस्थित मे विभिन्न विद्यालयो के बच्चो ने मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर सभी को मतदान करने के लिए जागरूक किया।इस अवसर पर मतदाताओं को मतदान करने की शपथ भी दिलाई गई। सवायजपुर तहसील परिसर में एसडीएम डॉक्टर अरुणिमा श्रीवास्तव व तहसीलदार सचीन्द्र शुक्ला द्वारा एक मतदाता जागरूकता रैली निकालकर मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक किया गया।यह मतदाता रैली तहसील परिसर से कटरा विल्हौर हाइवे मार्ग होते हुए रैली पुनः तहसील परिसर पहुंची।रैली में प्रतिभाग कर रहे छात्र छात्राए मतदाता जागरूकता के लिखे स्लोगन के साथ नारे लगाकर सभी को मतदान के लिए जागरूक कर रहे थे। तहसील परिसर मे एसडीएम अरुणिमा श्रीवास्तव द्वारा छात्र छात्राओ सहित मौजूद लोगो को मतदान करने की शपथ दिलाई गई ।तहसील सभागार मे आयोजित विभिन्न प्रतियोंगिताओ मे प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओ को एसडीएम द्वारा सम्मानित करते हुए मतदान करने के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि निर्भीक व लालच को त्याग करके मतदान करे। एसडीएम द्वारा वृद्ध मतदाता श्रीमती मुन्ना देवी को अंग बस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया गया ।इस मौके पर मनोज श्रीवास्तव,नीतेश सिंह, दिनेश प्रताप सिंह, प्रियंका अग्निहोत्री सहित समस्त तहसील कर्मी मौजूद रहे।