शाहाबाद हरदोई। एसडीएम सुश्री पूनम भास्कर ने अपने कार्यालय में पोस्ट ऑफिस शाहाबाद के अधिकारियों के साथ मतदाता पहचान पत्र वितरण के सम्बन्ध मे एक बैठक कर पहचान पत्र वितरण के विषय में जानकारी हासिल की। गौरतलब है कि अब मतदाता सूची में नया नाम जुड़ने वाले मतदाता तथा किसी भी संशोधन होने पर नया पहचान पत्र निर्वाचन विभाग द्वारा डाक विभाग से निःशुल्क वितरण कराया जाता है। विधानसभा स्तर से समस्त प्राप्त पहचान पत्र डाक विभाग को वितरण हेतु उपलब्ध कराए जाते हैं। उसके पश्चात डाक विभाग उन पहचान पत्रों का वितरण संबंधित मतदाता को उपलब्ध कराते हैं । मतदाता को उपलब्ध करायें गए अब तक कुल 20397 पहचान पत्र तहसील शाहाबाद द्वारा विधानसभा 155 शाहाबाद के मतदाताओं को वितरण हेतु उपलब्ध कराए गए थे। उनमें से कितने पहचान पत्र उनके विभाग द्वारा वितरित कर दिए गए है की जानकारी प्राप्त की गई। साथ ही सख्त निर्देश दिए गए कि अवितरित कार्डों को तत्काल संबंधित मतदाता को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। बैठक मे तहसीलदार शाहाबाद नरेंद्र यादव, डाक विभाग से आए राम नारायण मिश्र, आर0के0 वर्मा आदि मौजूद रहे ।