हरदोई के तहसील सवायजपुर की एसडीएम डॉक्टर अरुणिमा श्रीवास्तव ने किसानों से खेतों में फसल अवशेष (पराली) न जलाने की अपील करते हुए कहा कि किसान अपने खेतों में फसल अवशेष न जलाए तथा लोगो को प्रदूषण से मुक्त रखें।उन्होंने कहा कि यदि कोई भी किसान खेतो में पराली जलाएगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाई की जाएगी।
सोमवार को सवायजपुर की एसडीएम डॉक्टर अरुणिमा श्रीवास्तव ने किसानों से खेतों में पराली न जलाए जाने की अपील करते हुए बताया कि किसान खेतो में फसल अवशेष न जलाये क्योंकि वातावरण प्रदूषित होता है जिससे आम जनमानस के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है।उन्होंने कहा कि खेतो में पराली को उर्वरक के लिए इकट्ठा करले तथा उसके नष्ट होने पर उर्वरक के रूप में प्रयोग करें।पराली जलाने से जो धुंआ व गैस लोगो के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है उससे वचाव के लिये किसान प्रशासन के आदेशों का पालन करे।उन्होंने कहा कि अगर कोई किसान खेतो में पराली को जलाकर फसल अवशेष नष्ट करने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाई की जाएगी।