हरपालपुर,हरदोई।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हरपालपुर नगर द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित संगोष्ठी व खिचड़ी भोज कार्यक्रम मे प्रवासी के तौर पर अदिति पाल विभाग छात्र प्रमुख, जिला संयोजक प्रांशु बाजपेई, नगर मंत्री देवेश कुमार मिश्रा ने छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि एवीवीपी विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। तथा इसके आदर्श और युवाओं के आदर्श स्वामी विवेकानंद जी है।जिन्होंने शिकागो में जाकर विश्व के सभी संस्कृतियों के सामने भारत को विश्व गुरु के रूप में स्थापित किया। मुख्य वक्ता के तौर पर प्रवास में आई अदिति पाल ने बताया कि आंदोलन कर धारा 370 हटाने में विद्यार्थी परिषद का विशेष योगदान रहा।प्रांशु बाजपेई ने बताया कि विद्यार्थी परिषद देश का एक मात्र ऐसा संगठन है जो शिक्षा से जुड़ी हर समस्या को लेकर समाज को लेकर के चलता है।इसी क्रम में वक्ता के तौर नगर अध्यक्ष विनय शुक्ला, विवेक सिंह,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से राम प्रताप सिंह टाइगर, अजय पाठक, विश्व हिंदू परिषद जिला सम्राट प्रमुख कृष्ण कुमार त्रिवेदी, हरपालपुर विश्व हिंदू परिषद प्रखंड अध्यक्ष राहुल वर्मा, सभी ने छात्रों को संबोधित किया। विवेकानंद जी के जीवन उनके व्यक्तित्व और उनके आदर्शों को छात्रों के सामने रखा और उन्हें अपने जीवन में उनके आदर्शों को पालन करने की अपील की। हर्ष बाजपेई, गोविंद सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।