शाहाबाद हरदोई। ककरघटा गांव में चोरों ने बीती रात नकब काट कर दो घरों को अपना निशाना बनाया और लगभग 90 हजार रुपए की नगदी सहित तकरीबन तीन लाख की चोरी को अंजाम दिया है। जबकि कोतवाली पुलिस लगातार गश्त करने का दावा कर रही है। बेखौफ चोरों ने पुलिस गश्त की पूरी तरह से कलई खोलकर रख दी है। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ककरघटा में चोरों ने पुनीत और पप्पू के घरों को अपना निशाना बनाया। बुधवार और गुरुवार की मध्य रात्रि तकरीबन 2:00 बजे चोरों ने मिठनापुर रोड पर पप्पू पुत्र गोकरन के मकान में पीछे प्लाटिंग की ओर से नकब लगाई और कमरे में घुस गए। घर के सभी सदस्य कमरे में ताला लगाकर बरामदे में सो रहे थे। चोरों ने बीस हजार की नकदी 35 हजार रुपए के झाले, बेसर सहित बक्सों के ताले तोड़कर नए कपड़े भी चोरी कर लिए और आराम से चलते बने। चोरों ने उसके बाद पुनीत पुत्र महिपाल के घर में भी पीछे से नकब लगाई और घर के अंदर घुसकर सत्तर हजार की नगदी और झुमकी पर हाथ साफ कर दिया। सुबह जब दोनों घरों के लोग जागे और कमरा खोला तो नकब लगी देख कर दंग रह गए। पप्पू की मां ने बताया उसका बेटा बाहर मजदूरी करता है। उसने कर्ज चुकाने के लिए ₹20000 बैंक में भेजे थे जिसे निकाल कर वह बुधवार को लाई थी। वह बीस हजार रूपया भी उसका चला गया। पुनीत के अनुसार उसका लगभग डेढ़ लाख रुपए का नुकसान हुआ है। दुस्साहसिक चोरों ने चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को कड़ी चुनौती दी है।